लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर क्षेत्रीय उड़ान सेवा मंगलवार से प्रारंभ होनी थी, लेकिन इस बार मौसम ने इसमें रोड़ा अटका दिया। एयर ओडिशा के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एयरक्रॉप्ट बनकर तैयार है और फ्लाई करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिल पाने की वजह से मंगलवार को उड़ाने रद्द कर दी गई। आज भी उड़ानों को लेकर मौसम के चलते ही संशय की स्थिति बताई जा रही है। एयर ओडिशा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर विमानतल से उड़ान भरने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। लेकिन पायलेट ने 5 हजार मीटर का क्लीयरेंस मांगा।
जिस वक्त एटीसी से क्लीयसरेंस मांगा गया था, उस समय केवल डेढ़ हजार मीटर का क्लीयरेंस था, जो दोपहर में बढ़कर 2 हजार हुआ, लेकिन पायलेट ने इतने कम विजिबल रिपोर्ट के साथ लैंडिंग और टेकऑफ करने की रिस्क नहीं लेने की बात कही, जिसके बाद एटीसी ने 5 हजार मीटर का क्लीयरेंस देने से इंकार कर दिया। यही वजह है कि मंगलवार की दोपहर बाद तक फ्लाईट का इंतजार कर रहे लोगों को वापस लौटा दिया गया।