छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दोनों वारंटी नक्सली साल 2010 में कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला करने के आरोपी भी बताए जा रहे हैं. दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के किडरी रास से आरोपी नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. कुआकोंडा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि साल 2010 में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर नक्सली हमला हुआ था. इस मामले में राजेश सुक्का व डोर्रा भी शामिल थे. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी नक्सली हत्या जैसे संगीन मामलों में भी शामिल होना बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी नक्सलियों को सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्सल हिंसा की घटना भी हुई है. नक्सलियों ने अपने ही पूर्व साथी व समर्पण करने वाले नक्सली पोदिया की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में भी आरोपियों की तलाश कर रही है.