Home News सुकमा में हर्षोंल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता पर्व

सुकमा में हर्षोंल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता पर्व

14
0

सुकमा में स्थित मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव माननीय लाभचन्द बाफना ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और मार्च फास्ट की सलामी ली गई।

इस परेड में जिला पुलिस बल, एसएएफ, महिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, वन आरक्षक, स्काउट एवं गाईड दल और स्कूली बच्चें शामिल थे। मार्च फास्ट के उपरान्त मुख्य अतिथि बाफना के द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया गया। मुख्य अतिथि बाफना, विधायक कवासी लखमा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुकमा क्षेत्र की रक्षा में अपनी प्राणों की आहूति देने वाले सुरक्षा बल व पुलिस विभाग के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाक़ात किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोण्टा विकासखण्ड के पुनः प्रारम्भ की जा रही 62 स्कूलों के विद्यार्थियों का मार्चपास्ट रहा। ये विद्यार्थी कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम पुनपल्ली, मुकुमर, कामारास, लखापाल, मैलासुर, बंजेपल्ली, बंजलवाही जैसे अन्दरूनी ग्रामों के हैं, जहां जिला प्रशासन के द्वारा पुनः स्कूल प्रारम्भ की जा रही हैं।

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक कोन्टा कवासी लखमा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष लक्ष्मीबाई, नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधि सहित जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, सलभ सिन्हा, (आईपीएस), जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायाधीश कमलेश जुर्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं गजेन्द्र ठाकुर एसडीएम सुकमा केएल सोरी सीआरपीएफ के अन्य उच्चस्त अधिकारी, सहित जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

प्रदेश के माननीय राज्यपाल की आकास्मिक निधन से जिले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी प्रदर्शन को राज्य शासन के निर्देशानुसार स्थगित किया गया। प्रातः काल में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया, ध्वाजारोहण उपरान्त राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here