CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात के लिए निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार तीन जंगली भालूओ से भी मुलाकात करने पहुंचे।
महासमुंद : CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात के लिए निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार तीन जंगली भालूओ से भी मुलाकात करने पहुंचे। पहाड़ी पर स्वतंत्र घूमने वाले भालूओं का स्थानीय लोगों से हालचाल जाना और उस मनोरम स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा कर दी।
चंडी मंदिर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
CM Bhupesh Baghel : बता दें कि, महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम एम के बहारा मे कार्यक्रम समापन के बाद प्रसिद्ध चंडी मंदिर पहुंचे। जहां दर्शन पूजन के बाद पहाड़ी पर हमेशा स्वतंत्र विचरण करने वाले भालूओं को देखने के लिए दलबल सहित पहुंचे। कुछ वक्त भालूओं के साथ गुजारने के बाद मुख्यमंत्री ने चंडी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा कर दी।
CM Bhupesh Baghel : गौरतलब है कि जंगली भालूओं के प्रतिदिन मंदिर आने के कारण भारत में प्रसिद्ध चंडी मंदिर मे पूरे भारत भर से दर्शनार्थी पहुँचते हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की है।