Home News आरक्षण पर टकराव.. किसका चलेगा दांव? राज्यपाल ने राज्य सरकार से 10...

आरक्षण पर टकराव.. किसका चलेगा दांव? राज्यपाल ने राज्य सरकार से 10 बिंदुओं पर मांगा जवाब

13
0

रायपुरः Governor sought answers from govt छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर उठा सियासी गुबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्यपाल अनुसुईया उईके ने राज्य सरकार से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद ही आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर की बात कही तो CM भूपेश ने कहा कि BJP मंडल-कमंडल की लड़ाई लड़ चुकी है और जानबूझकर अड़ंगा डाल रही। यानी आरक्षण के संशोधन विधेयक पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया है।