Home News रायपुर : मुख्यमंत्री 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ समारोह में...

रायपुर : मुख्यमंत्री 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ समारोह में शामिल होंगे

411
0

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 9 अगस्त को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सवेरे 10 बजे आयोजित ‘विश्व आदिवासी दिवस’ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विश्व आदिवासी दिवस 2018 आयोजन समिति रायपुर द्वारा आयोजित इस समारोह में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा संासद सर्वश्री दिनेश कश्यप, विक्रम उसेण्डी और कमलभान सिंह, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी, श्रीमती सुनीता राठिया, श्रीमती चम्पादेवी पावले और श्री शिवशंकर पैकरा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री भोजराज नाग, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजशरण भगत, विधायक सर्वश्री अमरजीत भगत, मनोज मंडावी, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, लखेश्वर बघेल, दीपक बैज, बृहस्पति सिंह और शंकर सिंह धुर्वा, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर.राणा, उपाध्यक्ष श्री विकास मरकाम, लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री मोहन मंडावी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री रामकिशुन सिंह, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री रघुराज सिंह उईके और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जया लक्ष्मी ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here