Home News जगदलपुर : स्कूल बसों की फिटनेस में सुधार के लिए सात दिनों...

जगदलपुर : स्कूल बसों की फिटनेस में सुधार के लिए सात दिनों का दिया गया समय : जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

583
0

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्कूल बसों की फिटनेस में सात दिनों के भीतर सुधार नहीं करने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के किए जा रहे सुधार कार्यों पर चर्चा हुई। बताया गया कि 29 स्थलों का चयन ब्लैक स्पाॅट के तौर पर किया गया है। कलेक्टर ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इन ब्लैक स्पाॅट में जरुरी सुधार करने के साथ ही इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने होर्डिंग्स को सही स्थानों पर लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे वाहन चालकों का ध्यान भंग न हो। मोटर सायकल चालकों द्वारा अधिक गति से वाहन चलाए जाने के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ऐसे वाहन चालकों का लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर भी कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here