ओडिशा के मुख्य निर्वाचन ऑफिसर (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने आज बोला कि अगले वर्ष अप्रैल या मई में आम चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. राज्य व राष्ट्र में समय से पहले चुनाव कराने की आसार के बारे में पत्रकारों के सवालों पर कुमार ने यह जवाब दिया. ओडिशा विधानसभा का पिछला चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही हुआ था.
कुमार ने बोला कि अगले चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. उन्होंने बोला कि चुनाव आयोग द्वारा तय प्रोग्राम के मुताबिक आवश्यक बंदोवस्त किये जा रहे हैं. कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”चुनाव पहले होगा या नहीं इस बारे में कोई टिप्पणी करने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं.
लेकिन, इतना कह सकता हूं कि हम अप्रैल या मई 2019 में लोकसभा व ओडिशा विधानसभा का चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं . ” उन्होंने बोला कि राज्य में अगले चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची चार जनवरी 2019 को प्रकाशित कर दी जाएगी .