नई दिल्ली : मेघालय की रानीकोर और साउथ तुरा विधानसभा सीट के लिए आगामी 23 अगस्त को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक दोनों सीटों पर 23 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को मतगणना होगी. ये दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक दोनों सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 30 जुलाई को जारी की जाएगी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि छह अगस्त होगी और नामांकन पत्रों की जांच सात अगस्त को की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि नौ अगस्त निर्धारित की गई है. दोनों सीटों के सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपेट युक्त ईवीएम से वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि इसी साल मार्च में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कोनराड को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. गंगा प्रसाद ने कोनराड को प्रदेश में सरकार बनाने का आमंत्रण दिया था. राज्य में पांच दलों और एक निर्दलीय के समर्थन से एनडीए सरकार बनी है. कोनराड के साथ जेम्स पीके संगमा, ए एल हेक समेत 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली. बता दें कि प्रदेश में एनपीपी की अगुवाई में बनी सरकार को बीजेपी के विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.