छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की महिलाओं को वितरित करने के लिए आयी जंग लगी साइकिलों को देखकर वहां मौजूद हितग्राही महिलाओं में काफी नाराजगी दिखाई दी गई. जंग लगी साइकिलों को देखकर हितग्राही महिलाओं ने कहा कि उन्हें जो साइकिल दी जा रही है, उसमें जंग लगी है. महिलाओं ने साइकिल की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाया. कोरिया के चिरमिरी में महिला संगठन को साइकिल वितरित किया गया.
बता दें कि श्रम विभाग द्वारा चिरमिरी के सामुदायिक भवन में महिलाओं को साइकिल, सिलाई मशीन और मजदूरों के लिए गैती, फावड़े का वितरण किया गया. वहां मौजूद लोगों ने देखा कि जो साइकिल महिलाओं को वितरित की जानी है, उसमें जंग लगा हुआ है.
पूरे मामले में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि बारिश की वजह से साइकिल में जंग लग गई होगी. बहरहाल साइकिलों में बारिश की वजह से जंग लगी या उनकी गुणवत्ता ही ठीक नहीं थी, इसका जवाब कुछ ही दिनों में मिल जाएगा.