नक्सली शहीद सप्ताह से पहले नक्सलियों ने मलंगिर स्थित एनएमडीसी के पंप हाउस और गाड़ी में आग लगा दी है. एनएमडीसी कार्यालय में कर्मचारियों को लेने गई गाड़ी में नक्सलियों ने आग लगाई है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमला करने गए नक्सलियों की संख्या 150 बताई जा रही है. एनडीएमसी कार्यालय पर काम कर रहे पांचों कर्मचारियों को नक्सलियों ने छोड़ दिया.
इससे पहले नक्सलियों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. यह मामला किरंदूल थाना क्षेत्र का है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
बता दें, नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं, गुरुवार को जब नक्सली पहुंचे तो पांच कर्मचारी वहां मौजूद थे. इसमें तीन एनएमडीसी और दो प्राइवेट कर्मचारी थे, नक्सलियों ने कर्मचारियों का मोबाइल फोन छीन लिया और सिम निकाल कर दे दिया. पांचों कर्मचारी सही सलामत वापस लौट चुके हैं.
नक्सल संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सचिव सुमित्रा के नाम से जारी बैनर व पर्चों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली गांव कस्बों में शहीद सप्ताह मनाने की बात भी लिखी है.