नक्स्लियों ने दंतेवाड़ा के बचेली थाना क्षेत्र के नरेली के पास रेल मार्ग पर बड़ा पेड़ काट कर गिरा दिया. इससे ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया. यहीं पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए और पर्चे भी फेंके. नक्सलियों के इस पर्चे और बैनर में सुरक्षा बलों द्वारा फर्जी मुठभेड़ करना बताया गया है. इसके अलावा सरकार की नीतियों का भी विरोध किया गया है. सुबह रेलवे को जानकारी मिलने के बाद रेल मार्ग से पेड़ हटाने की कवायद की गई.

नक्सलियों द्वारा उखाड़ी गई पटरी को जोड़ने की कवायद करते रेल कर्मी.
इससे पहले रात में ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कमालूर-भांसी के बीच की रेल पटरियां उखाड़ दीं थी. इससे विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार होते होते बची. अज्ञात लोगों ने लाल बैनर दिखाकर लोको पायलट को सचेत किया. इसके बाद ट्रेन रोक दी गई. इस घटना के बाद गुरुवार सुबह उखाड़ी गई रेल पटरियों को जोड़ने का काम रेलवे द्वारा शुरू किया गया.