ओमिक्रॉन (Omicron) को हम कोरोना (Covid-19) के अंत की शुरुआत कह सकते हैं. यह कहना भले अभी जल्दबाजी हो, लेकिन ओमिक्रॉन (Omicron) के फैलने के साथ कुछ अच्छी खबर भी आ रही हैं. यूके (UK) में 80 की उम्र वाले लोगों की अस्पताल में रुकने की अवधि ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (National Health Service) को बड़ी राहत दी है. आंकड़े बताते हैं कि तीसरी लहर के दौरान पिछले साल 1 मई से 80 पार के लोगों की अस्पताल में रुकने की अवधि औसतन 11 दिन थी. वहीं 1 दिसंबर के बाद से जब से ओमिक्रॉन (Omicron) की लहर ने दस्तक दी है, अस्पताल में रुकने की अवधि घटकर आधी रह गई है.
ऐसा हालांकि, सिर्फ 80 की उम्र के साथ नहीं है, चाहे बात 50 से 69 के उम्र समूह की हो या 70 से 79 उम्र समूह की. वहां भी यही स्थिति देखी गई है. इससे अच्छी बात यह है कि जो लोग 50 के नीचे उम्र वाले हैं, वह अस्पताल में 3 से 4 दिन में ही ठीक हो रहे हैं. दिसंबर में तेजी से होने वाली रिकवरी के पीछे वैक्सीन (Vaccine) और दवा का असर और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Varient) का हल्का होना माना जा रहा है. मेल ऑनलाइन (Mail Online) के आकलन के मुताबिक, कोविड (Covid-19) से मरने वालों की दर में 24 गुना कमी देखने को मिली है. यह घटकर 0.15% रह गई है. इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि मरीजों के अस्पताल में रुकने की अवधि घटी है. वहां हुए एक अध्ययन के मुताबिक यह ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Varient) पिछले अन्य वेरिएंट की तुलना में 10 गुना कम घातक है. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिला में मेडिसिन के प्रोफेसर पॉल हंटर का कहना है कि यूके में वेरिएंट ठीक वैसा ही बर्ताव कर रहा है, जैसा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में देखने को मिला था.