प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (Security Lapse) को लेकर गठित केंद्र की जांच समिति (Central Inquiry Committee) ने फिरोजपुर (Ferozpur) पहुंच कर प्यारेयाना फ्लाईओवर (Pyarayana flyover) का मुआयना किया, जहां पर पीएम का काफिला रुका था. केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति ने फिरोजपुर में बीएसएफ के कार्यालय में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित पंजाब के एक दर्जन से अधिक आला अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. केंद्र की समिति ने हुसैनीवाला का भी दौरा किया है जहां पीएम का कार्यक्रम निर्धारित था.
उधर पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर हुई चूक की घटना के संबंध में केन्द्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. समिति का नेतृत्व कैबिनेट सचिवालय के सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना कर रहे हैं और इसमें खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और विशेष सुरक्षा समूह के आईजी एस सुरेश शामिल हैं.