RBL Bank के शेयर आज फोकस में हैं. आरबीआई के हस्तक्षेप और बोर्ड में उठापटक की खबरों के बीच बैंक के शेयर आज 15 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. बैंक के शेयर आज सोमवार यानी 27 दिसंबर को 20% तक गिरकर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गए. सुबह 10.33 बजे इसके शेयर 18.45% नीचे 140.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. दोपहर तक थोड़ी बहुत रिकवरी के साथ बैंक के शेयर 16 फीसदी की गिरावट के साथ 144 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहे थे.
26 दिसंबर को RBI ने योगेश कुमार दयाल को RBL Bank के बोर्ड का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है. बैंक ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया, “रिजर्व बैंक ने मिस्टर योगेश कुमार दयाल को अगले दो साल के लिए RBL Bank का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. यानी वह 24 दिसंबर 2021 से लेकर 23 दिसंबर 2023 तक एडिशनल डायरेक्टर रहेंगे.
Bank के MD और CEO विश्वेसर ओझा छुट्टी पर
RBI ने RBL Bank के MD और CEO विश्वेसर ओझा (VISHWAVIR AHUJA) छुट्टी पर गए. जबकि मौजूदा ED RAJEEV AHUJA को अंतरिम MD और CEO नियु्क्त किया गया है. वहीं RBL BANK ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि बैंक मैनेजमेंट को RBI का पूरा सपोर्ट है. तीसरी तिमाही में बैंक के परफॉर्मेंस में और सुधार होगा. उधर All India Bank Employee’s Association ने वित्त मंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि किसी सरकारी बैंक में merger की संभावनाएं तलाशें.