Home News सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव...

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या चल रहा

93
0

अंतराराष्ट्रीय बुलियन बाजार का रुख देखते हुए सोमवार यानी 27 दिसंबर, 2021 को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के दामों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज सुबह सोने के दामों में जहां बढ़त दर्ज की जा रही थी, वहीं, चांदी गिरावट पर थी. सुबह 9.26 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 99 रुपये या 0.21 % की तेजी दर्ज हो रही थी और येलो मेटल 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. गोल्ड का एवरेज प्राइस 48,179 रुपये पर था. पिछले कारोबारी सत्र में इसकी क्लोजिंग 48,119 रुपये थी.

सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) और चांदी (Silver) में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और ये क्रम पिछले कई दिनों से जारी है. सोने के दाम एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं और पिछले हफ्ते चांदी में जो तेजी देखी गई वो आज गायब हो चुकी है

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी आज भी मिलेजुले सेंटीमेंट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. ग्लोबल बाजार में सोना 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1809.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

चेक करें लेटेस्ट रेट्स
सोने और चांदी के रेट्स को आप आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के द्वारा जारी किए गए इस नंबर पर आपको सिर्फ मिस्ड कॉल देनी है और उस दिन के सोने-चांदी के अलग-अलग शुद्धता के भाव आपको हासिल हो जाएंगे.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.