Home News बीएसएनएल ने इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू कर सुदूर क्षेत्रों से संपर्क किया...

बीएसएनएल ने इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू कर सुदूर क्षेत्रों से संपर्क किया बहाल

798
0

बीएसएनएल ने अखिल भारतीय स्तर पर इंटरनेट टेलीफोन सेवा विंग्स की शुरुआत कर बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों से संपर्क करने का कार्य आसान कर दिया है। इस सेवा का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जो दूर दराज के क्षेत्रों में रहते हैं और विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में सेवा देने वाले सुरक्षाबलों के जवानों को भी इसका लाभ मिलेगा ।

बीएसएनएल के जीएम टीके मरकाम ने कल शाम को एक पत्रवार्ता में बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट फोन , लैपटाप , टैबलेट हैं वे एसआईपी क्लाइंट एप डाउनलोड करेंगे तो उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी। इतना ही नहीं यह सेवा वीडियो कालिंग और कांफ्रेस कालिंग को भी सुगम बनायेगी। उल्लेखनीय है कि इस सेवा से जिस नंबर पर काल करना है उस पर किसी एप या फीचर की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए 1099 का पंजीयन शुल्क उपभोक्ता को देना है जिस पर उन्हें 10 अंकों का नंबर दिया जाएगा ।इस पर कोई मासिक शुल्क नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि बीएसएनएल और पतंजलि के बीच हुए करार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रियायती प्री पेड मोबाइल सिम लांच किया गया है। इसके लिए पतंजलि के सदस्यों को सिर्फ आईडी कार्ड दिखाना होगा। उन्हें 144 रुपए के प्लान से 30 दिनों तक अनलिमिटेड काल और हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के माध्यम से यदि कोई ग्राहक 6 महीने में 6 हजार रुपए की खरीदी करता है तो उसकी आकस्मिक दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।

जीएम ने बताया कि बीएसएनल की सुविधा हर उपभोक्ता को मिले इसके लिए 270 साइटों में नया इक्यूपमेंट लगा दिया गया है। इन साइट में 200 साइट थ्रीजी के हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 साइट में काम चालू है। जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here