Home News ‘आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस’ सेंटर का विधायक बाफना ने किया लोकार्पण

‘आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस’ सेंटर का विधायक बाफना ने किया लोकार्पण

849
0

विधायक संतोष बाफना द्वारा आड़ावाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया गया। आड़ावाल में आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के लोकार्पण के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाफना ने कल शाम को कहा कि हमारी सरकार जनता की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज, 26 जिला अस्पताल और 169 स्वास्थ्य केन्द्र सहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। नि:शुल्क दूरभाष के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा सलाह उपलब्ध कराने के लिए 104 आरोग्य सेवा योजना कारगर साबित हुई है। स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चलाई जा रही चिरायु योजना हो या फिर बच्चों को नया जीवन देने वाली मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना हो, हमारी सरकार सतत् नौनिहालों की स्वास्थ्य को लेकर सजग है।

अब तक मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से अनेकों बच्चों को नया जीवन मिला है। मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से अनेकों बच्चे बधिर होने के अभिशाप से मुक्त हुए हैं। संजीवनी सहायता कोष चिकित्सा योजना की सुविधाएं लगातार लोगों को मिल रही हैं और अब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधा योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत् लाखों भारतीयों को 5 लाख रूपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बाफना द्वारा मुख्यमंत्री सायकल योजना के तहत् 40 हितग्राहियों को सायकल वितरित किया गया और 45 हितग्राहियों को वनभूमि पट्टा के साथ ही 84 हितग्राहियों को आबादी पट्टा भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, प्रदीप देवांगन सदस्य जिला पंचायत, नगरनार मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सेठिया, संतोष त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here