छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा व बीजापुर के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार महिला माओवादियों समेत कुल आठ माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. माओवादियों के खिलाफ फोर्स की इस कार्रवाई को सीएम डॉ. रमन सिंह ने सराहा है और इसे फोर्स की बड़ी सफलता बताई है. सीएम डॉ. सिंह ने सुरक्षा बल के जवानों को इसके लिए बधाई भी दी.
बता दें कि गुरुवार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के नज़दीकी क्षेत्र तिमेनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे जा चुके हैं. मारे गए नक्सलियों में चार महिला नक्सली बताई जा रही हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी और एसटीएफ ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई की है. दंतेवाड़ा के एसपी कमललोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है. जंगल में जहां नक्सलियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था, वहां से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है.