Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON प्रार्थी के वाहन को तोडफोड कर गाली गलौज व मारपीट कर पैसे...

प्रार्थी के वाहन को तोडफोड कर गाली गलौज व मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..

7
0

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

प्रार्थी के वाहन को तोडफोड कर गाली गलौज व मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण एक अन्य विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक के साथ दिया घटना को अंजाम। आरोपी हर्ष कुमार साहू के कब्जे से पुलिस किया घटना में प्रयुक्त चाकू को किया बरामद। आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के समक्ष पेश किया गया।

नाम आरोपी –
01. हर्ष कुमार साहू पिता स्व0 रामचंद साहू उम्र 25 साल निवासी लखोली संजय नगर पुलिस सहायता केन्द्र के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

02. राहुल कंवर पिता स्व0 रामकुमार कंवर उम्र 19 साल निवासी लखोली संजय नगर पुलिस सहायता केन्द्र के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

03. सावंत यादव पिता सुभाष यादव उम्र 20 साल निवासी लखोली संजय नगर पुलिस सहायता केन्द्र के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

04. विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक

घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.08.2025 के शाम 05ः00 बजे यह अपने महिन्द्रा जितो वाहन क्रमांक सी0जी0/08/ए0यू0/8147 से जालबांधा से लावा मिर्ची भरकर राजनांदगांव मंडी लगभग 06ः30 बजे सब्जी मंडी राजनांदगांव गेट के पास पहुॅचा था, तो गेट के सामने विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक एवं उसके अन्य 03 साथी गंज मंडी के गेट के पास खडे थे। तब यह अपने वाहन का हार्न बजाया तो तुषार एवं उसके तीनो साथी लोग इसके वाहन के पास आकर इसके वाहन के सामने के कांच को हाथ मुक्का से मारने लगा। जिससे इसके गाडी कांच टूट गया। उसके बाद यह गाडी को बंद कर दिया तो चारो लोग इसके सामने आकर इसे पैसे की मांग करने लगा तथा नही देने पर अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू को निकालकर इसके उपर टिकाकर व लहराते हुए डराते धमकाने लगे व सभी एक राय होकर इसे अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर विधि के विरूद्व संघर्षरत इसके दाहिने हाथ की कलाई को अपने दांतो से कांट दिया। कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 351/25 धारा 115(2),296,351 (2), 324 (4), 119(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणो की पतसाजी हेतु पृथक टीम गठित कर आरोपीगणो की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। कि आरोपी 01. हर्ष कुमार साहू पिता स्व0 रामचंद साहू उम्र 25 साल 02. राहुल कंवर पिता स्व0 रामकुमार कंवर उम्र 19 साल 03. सावंत यादव पिता सुभाष यादव उम्र 20 साल 04. विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को हिरासत में लेेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी हर्ष यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय एवं किशोर न्याय बोड राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि0 डेजलाल माण्डले , म0प्र0आर0 सीमा जैन एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।