Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: मितानिन संघ धरना प्रदर्शन पांच दिनों तक संभागीय स्तर पर जारी...

CG: मितानिन संघ धरना प्रदर्शन पांच दिनों तक संभागीय स्तर पर जारी रहेगा, सरकार के सामने उन्होंने तीन मांगे रखी हैं।

5
0
रायपुर: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ का मितानिन संघ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गया। सरकार के सामने उन्होंने तीन मांगे रखी हैं। इन तीन मांगों में मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग भी शामिल है। छत्तीसगढ़ की मितानिनें अपनी मांगो के साथ रायपुर के तूता धरना स्थल पर जुटे हुए है।