उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति कुंतल 25 रुपये वृद्धि की घोषणा की है. यह ऐलान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले नौ महीने से जारी आंदोलन और संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ से एक दिन पहले रविवार को किया गया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्ना मूल्य में वृद्धि की घोषणा की.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लखनऊ के वृंदावन योजना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने तय किया है कि अब तक प्रति कुंतल जिस गन्ने का दाम 325 रुपये मिलता था उसमें 25 रुपये की वृद्धि की जाएगी और अब प्रति कुंतल 350 रुपये मिलेगा.”
45 लाख किसानों को फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि नयी तकनीक के साथ किसान को अत्याधुनिक बीज दें ताकि वह अगेती गन्ना उत्पादन की दिशा में आगे बढ़े.’’ योगी ने किसानों को इस नयी घोषणा के फायदे बताते हुए कहा, ‘‘इससे गन्ना किसानों की आय में अतिरिक्त आठ फीसदी की वृद्धि होगी और 45 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन होगा. ’’ उन्होंने कहा कि इससे 119 चीनी मिलों को चलाना है और उसे इथेनॉल के साथ जोड़ना है.