Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON कमला कॉलेज का एनएसएस शिविर ग्राम आलीखुंटा में संपन्न

कमला कॉलेज का एनएसएस शिविर ग्राम आलीखुंटा में संपन्न

3
0

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा ग्राम आलीखुंटा में 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में छात्राओं ने सेवा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर के दौरान प्रभातफेरी, ग्राम संपर्क, परियोजना कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, पोषण आहार, साइबर जागरूकता एवं तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अलावा मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं डेंटल कैम्प का भी आयोजन किया गया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों, तालाबों व कुओं की साफ-सफाई की तथा सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नशा मुक्ति, अंधविश्वास और स्वच्छता जैसे सामाजिक विषयों पर नाटकों की प्रस्तुति दी गई। ग्राम संपर्क के दौरान ग्रामीणों से नशामुक्ति को लेकर विशेष चर्चा की गई।
शिविर का समापन 22 दिसंबर को ग्राम सरपंच श्रीमती चमेली साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन पर महाविद्यालय व छात्राओं को बधाई दी। ग्राम प्रमुख कामता प्रसाद साहू ने अपने गांव को शिविर के लिए चुने जाने पर आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष भी शिविर आयोजन की इच्छा जताई। उपसरपंच ओमप्रकाश साहू ने भी छात्राओं के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में पंच प्रीति साहू, पूर्णिमा एवं पूर्व सरपंच आसोबाई भी उपस्थित रहीं।
शिविर की सफलता में ग्राम पदाधिकारियों के साथ बीरेन्द्र साहू, रामेश्वर साहू (सेवानिवृत्त शिक्षक), शिक्षक युगेश्वर साहू, बसंत साहू, उत्तम साहू एवं अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। साउंड एवं तकनीकी सहयोग लाकेश साहू द्वारा प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली अवधिया, डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, प्रोफेसरगण एवं एनएसएस की जिला संगठक श्रीमती मोनिका दास उपस्थित रहीं। सभी ने छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा ने किया। इस दौरान गीता साहू, डॉ. उषा सोनवानी, बीना जंघेल एवं उमेश पनरिया का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में कुल 45 छात्राओं ने सहभागिता की। ग्रामवासियों द्वारा महाविद्यालय को मोमेंटो तथा छात्राओं को मेडल व पेन देकर सम्मानित किया गया। विद्या मानस मंडली द्वारा भी मोमेंटो प्रदान किया गया।