Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON यातायात पुलिस ने वर्ष 2025 में काला शीशा लगे 46 वाहनों पर...

यातायात पुलिस ने वर्ष 2025 में काला शीशा लगे 46 वाहनों पर कार्रवाई, 92 हजार रुपये जुर्माना वसूला

3
0

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में कार क्रमांक एमएच 32-सी 0736 पर काला शीशा (ब्लैक फिल्म) लगाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 100 के तहत 2,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
वर्ष 2025 में अब तक कुल 46 चारपहिया वाहनों पर काला शीशा लगाए जाने के मामलों में कार्रवाई की गई और 92,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
सभी चारपहिया वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों में काला शीशा/ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें। उल्लंघन की स्थिति में मोटरयान अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से आप खुद को असुविधा से बचा सकते हैं और यातायात पुलिस के काम में सहयोग कर सकते हैं।