Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON महिला अतिथियों के सानिध्य में हुआ महिला वर्ग का फाइनल, दीनदयाल चैलेंजर्स...

महिला अतिथियों के सानिध्य में हुआ महिला वर्ग का फाइनल, दीनदयाल चैलेंजर्स बनी चैंपियन

2
0

राजनांदगांव। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 5वीं छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन अवसर पर महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ आईएएस सुरुचि सिंह रहीं, जबकि अध्यक्षता समाजसेविका रेखा संतोष पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में हेमलता प्रजापति, भारती लारिया, कमलेश्वरी वर्मा, पूर्णिमा पटेल, तृप्ति निषाद, कंचन मेश्राम, बबीता लिल्हारे, सरिता चौबे, रजनी टेम्बुलकर एवं रीना ठाकुर उपस्थित रहीं। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को डॉ. गणेश शंकर शर्मा ट्रॉफी, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में दीनदयाल चैलेंजर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शांति नगर स्ट्राइकर को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दीनदयाल चैलेंजर्स की ओर से ममता साहू, घनिष्ठा साहू और कनक मरकाम ने एक-एक गोल किया, जबकि शांति नगर स्ट्राइकर की ओर से मोनिष्का विश्वकर्मा ने एक गोल दागा।
महिला वर्ग के हार्ड लाइन मुकाबले में चिखली ड्रैगंस ने शिवनगर बुल्स को 1-0 से हराया। चिखली ड्रैगंस की ओर से पुष्पिता साहू ने निर्णायक गोल किया।
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मोनिष्का विश्वकर्मा को स्व. अन्नपूर्णा देवी की स्मृति में रॉयल किड्स संस्थान द्वारा प्रदत्त साइकिल के रूप में दिया गया। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार घनिष्ठा साहू एवं पुष्पिता साहू को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि आईएएस सुरुचि सिंह ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हॉकी खेल के लिए किए जा रहे प्रयासों को अतुलनीय बताया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में रेखा संतोष पांडेय ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी यह दर्शाती है कि हॉकी के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, जिसे उन्होंने यहां प्रत्यक्ष रूप से देखा। खेल से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। उन्होंने दोनों टीमों एवं आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच में खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव और गोंदिया (महाराष्ट्र) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं दूसरे मैच में रुद्राक्षम् स्ट्राइकर और अमरावती (महाराष्ट्र) की टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं।
हॉकी नर्सरी राजनांदगांव के खेलप्रेमी दर्शकों के सम्मान में प्रतिदिन एसईसीएल बेस्ट दर्शक अवार्ड दिया जा रहा है। टूर्नामेंट के पांचवें दिन यह पुरस्कार वार्ड क्रमांक 10 की रधिया बाई साहू एवं वार्ड क्रमांक 6 के दक्षिण भाई को प्रदान किया गया।