आज सोमवार ( 27 सितंबर) को लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के रेट 25 पैसे बढ़ा दिए जबकि पेट्रोल की कीमतें स्थिर हैं. पिछले चार दिन में डीजल की कीमतें 70 पैसे बढ़ गई हैं. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) पेट्रोल लगातार 22वें दिन 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. जबकि डीजल का रेट 25 पैसे प्रति लीटर के उछाल के साथ 89.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
4 दिन में डीजल के दाम 3 बार बढ़े
देश भर में बीते 4 दिन में डीजल के दाम में 3 बार बढ़ोतरी होने के साथ कीमत 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. भारतीय तेल कंपनियों ने हाल ही में 24 सितंबर को 20 पैसे जबकि 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, आज लगातार दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को फिर भाव में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस तरह डीजल सितंबर महीने में अब तक 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. हालांकि, पेट्रोल के रेट (Petrol Price) में बदलाव नहीं होने के साथ दाम स्थिर हैं.