Home News बैंकों में कैसे बदलते हैं कटे-फटे नोट, कितने रुपये वापस मिलते हैं.

बैंकों में कैसे बदलते हैं कटे-फटे नोट, कितने रुपये वापस मिलते हैं.

16
0

अक्सर लोग पुराने या कटे फटे नोट को लेकर परेशान रहते हैं. कोई दुकानदार भी ऐसे नोट लेता नहीं है. अगर आप के पास भी ऐसे नोट हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इसे आसानी से बैंक से बदलकर नया नोट ले सकते हैं. पुराने या कटे-फटे नोट को भी बदला जा सकता है.

बैंक आपके पास फटे नोट का जितना हिस्‍सा होगा उसके हिसाब से आपको रुपए रिटर्न करेगा. कई बार गलती से नोट फट जाते हैं. वहीं ज्‍यादातर पुराने (old currency) और गले हुए नोट निकालते समय फट जाते हैं. अगर आपके पास भी ऐसे नोट हैं तो जानिए बैंक से उन्हें कैसे बदल सकते हैं.

ऐसे बदलेगा नोट
RBI के मुताबिक, हर बैंक को पुराने, फटे या मुड़े नोट स्वीकार करने होंगे बशर्ते वह नकली न हों. इसलिए आप आसानी से अपने पास वाले बैंक ब्रांच में जाकर नोट बदलाव सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. साथ ही इसके लिए उस बैंक का ग्राहक होना भी जरूरी नहीं है. बस आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर उसे बदलवा सकते हैं.