बैकुंठपुर। कोरिया में हाथियों के दल के द्वारा जारी तोड़फोड़ को लेकर कोरिया वन मंडल की भूमिका पर सरगुजा सीसीएफ ने सवाल उठाए है। उनका कहना है कि अब ग्रामीणों को हाथियों से बचने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
दरसअल, बीते एक पखवाड़े से 6 हाथियों का दल सोनहत से होकर खड़गवां और फिर बैकुंठपुर के माटीझरिया में डेरा डाले हुए है, हाथियों ने अब तक 50 से ज्यादा मकान तोड़ डाले है। ऐसे में ग्रामीणो में दहशत का माहौल व्याप्त है। इधर, ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए यहां वहां चक्कर लगा रहे हैं। जिसकी जानकारी लगते ही सीसीएफ केके बिसेन ने तत्पर्यता दिखाई और अब वो जल्द ही कोरिया आने वाले है। द खबरीलाल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक दल को विभाग ठीक से हैंडल नही कर पा रहा है, अभी तक बैरिकेटिंग क्यों नही की गई है। विभागीय कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया, कहाँ कमी आ रही है ये समझ से परे है। उन्होंने बताया कि मैं जल्द ही कोरिया आ रहा हूँ लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को दंड दिया जाएगा। और अब कोरिया के हाथी प्रभावित ग्रामीनों को हाथियों से बचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।