Home News छत्तीसगढ़ में मिले 8-12 वीं शताब्दी के सोने के सिक्के

छत्तीसगढ़ में मिले 8-12 वीं शताब्दी के सोने के सिक्के

412
15

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला में कोरकोटी-धनोरा रोड खुदाई के दौरान सोने के 22 नग बड़े सिक्के, सोने के ही 34 नग छोटे सिक्के और 1 नग चाँदी के सिक्के मिले हैं साथ ही सोने की एक बाली भी मिली है

ये सिक्के राजा यादवा देवा मिलना के समय की है. राजा यादवा देवा मिलना ने 1200 से 1247 तक इस क्षेत्र में शासन किया है. इस क्षेत्र में 850-1334 के बीच यादवा शासनकाल रहा है. उस समय यादवा का शासन क्षेत्र देवगिरी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तक फैला हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here