छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला में कोरकोटी-धनोरा रोड खुदाई के दौरान सोने के 22 नग बड़े सिक्के, सोने के ही 34 नग छोटे सिक्के और 1 नग चाँदी के सिक्के मिले हैं साथ ही सोने की एक बाली भी मिली है
ये सिक्के राजा यादवा देवा मिलना के समय की है. राजा यादवा देवा मिलना ने 1200 से 1247 तक इस क्षेत्र में शासन किया है. इस क्षेत्र में 850-1334 के बीच यादवा शासनकाल रहा है. उस समय यादवा का शासन क्षेत्र देवगिरी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तक फैला हुआ था.