पीएम मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस न सदन चलने देती है और न चर्चा होने देती है, वो जानबूझकर ऐसा करती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस संसद की बैठकों का बहिष्कार कर रही है, जब कोरोना महामारी को लेकर बैठक बुलाई गई तब भी पार्टी ने आने से इंकार किया और दूसरे दलों को भी आने से रोका, उन्होंने पार्टी के सांसदों से कहा कि वह विपक्ष को बेनकाब करें।