Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON कलेक्टर की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक : जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के...

कलेक्टर की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक : जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

2
0

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की, जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, पीजीएन और कलेक्टर जनदर्शन में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और इन प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर बच्चों की परीक्षा तैयारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित मार्गदर्शन की आवश्यकता है और गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा, कलेक्टर ने नीट ऑनलाइन कोचिंग के लिए अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए।

धान खरीदी के संदर्भ में कलेक्टर ने कहा कि शेष दिनों में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टोकन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही धान के उठाव में प्रगति लाने के लिए अधिकारियों को सतत निरीक्षण और भौतिक सत्यापन का कार्य जारी रखने को कहा।

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को भी समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात भी उन्होंने की।

साथ ही, कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए फिल्ड विजिट करें और कार्यों की मानिटरिंग करें। उन्होंने किसानों को मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन देने के लिए जागरूकता फैलाने की बात कही।

इसके अलावा, कलेक्टर ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और जनसामान्य को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी एसडीएम और तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।