Saptahik Rashifal ( 26 July to 1 August ): आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब। दरअसल हमारे जीवन में राशि के हिसाब से दिन, महीना और साल की तरह सप्ताह का भी खास असर पड़ता है।
इस सप्ताह गोचर ग्रहों में सूर्य तथा बुध कर्क राशि में ,मंगल तथा शुक्र सिंह राशि में ,शनि मकर राशि में ,गुरु कुंभ राशि में ,राहु वृष राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में भ्रमण सील रहेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य पुष्य नक्षत्र में भ्रमण करेगा। सूर्य दक्षिणायन तथा वर्षा ऋतु है।
दरअसल कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती है और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा ?
इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal: ( 26 July to 1 August ) लेकर आए हैं।
ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं
मेष (Aries) लग्न राशिः
मेष लग्न के जातकों को व्यवसाय से लाभ होगा। तथा जातक का यश बढ़ेगा तथा संतान प्राप्ति होगी। जातक का व्यापार भी बढ़ेगा तथा मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में तथा विभागीय परीक्षा में सफलता हासिल होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार में रोमांस में सफलता नहीं मिलेगी।
वृ ष ( Taurus) लग्न राशिः
वृष लग्न के जातकों को व्यवसाय से लाभ होगा तथा सेवा में पदोन्नति मिल सकती है। जातक की मनोकामना पूर्ण होगी तथा यश में वृद्धि होगी। घर में वाहन की सुविधा बढ़ेगी तथा भूमि क्रय और मकान का योग भी बन रहा है । जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार में रोमांस में कोई बाधा नही होगी।
मिथुन ( Gemini) लग्न राशिः
मिथुन लग्न वालों को धन लाभ होगा। जातक का भाग्य उदय होगा तथा मान सम्मान बढ़ेगा। जातक किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकता है तथा शत्रु जातक के खिलाफ कोई रणनीति तैयार करेंगे। लेकिन भाग्य के कारण बचाव रहेगा। जाति का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार में रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी।
कर्क ( Cancer) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को व्यवसाय तथा व्यापार से धन का आगमन होगा तथा आभूषण प्राप्ति का योग भी बनेगा। जातक के शत्रु का नाश होगा। जातक विनियोग से लाभ होगा। दांपत्य सुख में थोड़ी परेशानी रहेगी। प्यार तथा रोमांस में भी समस्या रहेगी।
सिंह ( Leo) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को साझेदारी व्यवसाय से लाभ होगा। सेवा वाले जातकों को सेवा में प्रमोशन की प्राप्ति होगी। जातक की दाईं आंख में पीड़ा हो सकती है। स्वास्थ्य भी नरम रह सकता है। प्यार तथा रोमांस में कोई समस्या नहीं है।
कन्या ( Virgo) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों कि व्यवसाय से आए तो बढ़ेगी लेकिन खर्चा अधिक होगा। जातक की देश विदेश यात्रा का योग बनेगा तथा विलासिता बढ़ेगी। प्रथम संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। स्वास्थ्य को लेकर जातक को शंका होगी लेकिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्यार तथा रोमांस में बाधा रहेगी।
तुला ( Libra) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ होगा तथा स्त्री वर्ग का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। जातक की संतान को सफलता हासिल होगी। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से कोई विशेष लाभ नहीं होगा। जातक का सबसे अच्छा रहेगा प्यार तथा रोमांस में समस्या रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ के स्थान पर हानि होगी। तथा जातक का वाद विवाद बढ़ेगा । जातक के बनते बनते कार्य बिगड़ जाएंगे। भाई बंधुओं में भी प्रेम क। अभाव रहेगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो तो प्यार व रोमांस में कोई परेशानी नहीं होगी।
धनु ( Sagittarius) लग्न राशिः
धनु लग्न वाले जातकों के घर में मांगलिक कार्य संपन्न होगा तथा लंबी यात्रा का योग भी बनेगा। व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ होता रहेगा। लेकिन जातक के शत्रु बढ़ेंगे। सेवा वाले कर्मचारियों को सावधान रहने की आवश्यकता है किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा प्यार व रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी।
मकर ( Capricorn) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को धनलाभ होगा तथा विभागीय परीक्षा में सफलता हासिल होगी। स्थान परिवर्तन का योग भी बन रहा है। जातक की भौतिक सुख सुविधा बढ़ेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा सदा प्यार में रोमांस में बाधा बनी रहेगी।
कुम्भ ( Aquarius) लग्न राशिः
कुंभ लग्न वाले जातकों को स्त्री के कारण कष्ट उठाना पड़ेगा। तथा अपमानित होने का योग बनेगा। जातक की व्यापार से आयहोती रहेगी तथा सेवा वाले जातकों को सेवा में नये पद की प्राप्ति होगी। जातक का स्थान परिवर्तन का योग बनता है तथा जीवनसाथी से टकराव बना रहेगा। जातक का स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम रहेगा तथा प्यार व रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी।
मीन ( Pisces) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को व्यापार तथा सेवा में कई बाधाएं आएंगी। लेकिन आय नियमित होती रहेगी। जातक को अपने ही धोखा देना का प्रयास करेंगे तथा व्यर्थ में भागदौड़ बनी रहेगी। जातक के बच्चों को सफलता हासिल होगी। सेवा वाले जातकों को नए पद की प्राप्ति हो सकती है। जातक का स्वास्थ्य भी थोड़ा नरम रहेगा तथा प्यार व रोमांस में बाधा बनी रहेगी।