Home News महाराष्ट्र के रायगढ़ में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, 36 की मौत,...

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा, 36 की मौत, कई शव मलबे में फंसे

22
0

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड होने के बाद मलबे में दबने से 36 लोगों की मौत हो गई है. महाड इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ दरकने से जो मलबा गिरा उसमें कई लोग फंस गए, अब रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है.

हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद कर दिए गए हैं, जबकि अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. जो 36 शव बरामद किए गए हैं, उनमें से 32 एक जगह और 4 दूसरी जगह मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

राज्य के हालात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण भयावह हालात बन गए हैं. राज्य की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर हालात की जानकारी ली थी.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. नागपुर समेत अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. उद्धव के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा बन रहे हैं. कई इलाकों में एनडीआरएफ भी नहीं पहुंच पा रही है.

गोवंडी में भी गिर गई थी इमारत

महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात के बीच शुक्रवार सुबह मुंबई में भी हादसा हुआ था. पूर्वोत्तर मुंबई के गोवंडी उपनगर में एक मंजिला घर के ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब शिवाजी नगर में एक मंजिला ढांचा ढह गया, घटना के समय पीड़ित सो रहे थे. मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को इलाज के लिए बीएमसी के सायन और राजावाड़ी अस्पतालों में ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई.