Home News Haridwar Kumbh Corona Test Fraud: फर्जी कोविड टेस्ट मामले में SIT ने...

Haridwar Kumbh Corona Test Fraud: फर्जी कोविड टेस्ट मामले में SIT ने की पहली गिरफ्तारी

13
0

घोटाले के संबंध में आशीष वशिष्ठ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

Kumbh Coronavirus Test Fraud: हरिद्वार कुंभ के दौरान कथित फर्जी कोविड टेस्ट घोटाले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पहली गिरफ्तारी की है. हरिद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घोटाले की आरोपी नलवा लैबोरेटरीज को मानव संसाधन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले आशीष वशिष्ठ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

हरियाणा के झज्जर जिले के बधाना गांव के रहने वाले आशीष को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. घोटाले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी है. पुलिस ने कोविड जांच के दौरान प्रयुक्त रजिस्टर व लैपटॉप बरामद करने के लिए अदालत से आरोपी को 23 जुलाई से तीन दिन की पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

मामले में आरोपी बनाई गई दूसरी लैब डा लालचंदानी लैब है

नलवा लैबोरेटरीज घोटाले में आरोपी दो निजी लैबों में से एक है जिसके खिलाफ फर्जी कोविड टेस्ट करने के लिए महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी बनाई गई दूसरी लैब डा लालचंदानी लैब है.

हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर पिछले महीने मैक्स कारपोरेट सर्विसेज और दो निजी लैबों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद घोटाले की जांच के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने एसआईटी का गठन किया था.

ये है मामला

दरअसल, प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर को कई श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट में डाला गया था. कई जांच रिपोर्ट में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया. वहीं एक ही घर से सैकड़ों लोगो की जांच का मामला सामने आया था जो कि असंभव है. वहीं पंजाब के एक युवक को कोरोना की जांच रिपोर्ट भेज दी जबकि युवक हरिद्वार कुम्भ मेले में शिरकत करने भी नहीं पहुचा था.