खूंटी. भाजपा सांसद करिया मुंडा के तीन हाउस गार्डों को छुड़ाने के लिए पुलिस के लगभग 1000 जवान गांव के अंदर घुस गए हैं. इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों के ऊपर लाठी चार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोडे़. जवानों ने पत्थलगड़ियों को गांव से खदेड़ दिया है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
घाघरा गांव में चल रहे ग्रामसभा को खाली करा दिया गया और पत्थलगड़ी समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया है. लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोट आई हैं. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी पुलिस के साथ गांव के अंदर आ चुकी है और आस पास के गांवों में भी सर्चिंग की जा रही है. सुरक्षा गार्ड्स के पास से लूटे गए 3 इंसास रायफल भी पत्थलगड़ी समर्थकों के पास है लिहाजा अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासन ने सांसद करिया मुंडा के आवास पर एंबुलेंस भी तैयार रखी है.
बता दें कि तीन हाउस गार्ड पत्थलगड़ी समर्थकों के कब्जे में हैं. इनको छुड़ाने के लिए पुलिस और पत्थलगढ़ी समर्थकों के बीच कई बार बातचीत की कोशिश भी की गयी लेकिन अब तक यह सफल नहीं हो पाई है नतीजा तीनों गार्ड अभी तक ग्राम सभा के कब्जे में हैं.
खूंटी से 8 किलोमीटर दूर घाघरा गांव में तीनों हाउस गार्ड को बंधक बनाकर रखा गया है. घागरा गांव को लगभग 1000 की संख्या में जवानों ने घेर रखा है. खास बात यह है कि झारखंड में पत्थलगड़ी कर रहे लोगों पर पुलिस ने पहली बार कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने पत्थलगड़ियों पर लाठीचार्ज किया है. जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.