केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक लगातार 47वें दिन नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए और सक्रिय मामलों में 20 हजार से ज्यादा की कमी आई। मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 37,66 नए मरीज मिले हैं, इससे पहले 18 मार्च को 39,26 मरीज पाए गए थे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर भले ही अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हो, लेकिन यह लगातार कमजोर पड़ रही है। करीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं और 77 दिन बाद सबसे कम मौतें हुई हैं। लगातार दूसरे दिन हजार से कम (907) मौतें हुई हैं। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.87 फीसद हो गई है। जबकि, मृत्युदर 1.31 फीसद है। असम में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 18 साल से कम उम्र के 13 फीसद से कम बच्चे संक्रमित हुए। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी है। एनएचएम की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पहली अप्रैल से 26 जून के बीच असम में कुल 2,80,504 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। इनमें से 0-18 साल के 34,606 बच्चे शामिल हैं। इस आयुवर्ग में 5,755 संक्रमित पांच साल से कम और 28,851 संक्रमित छह से 18 साल की उम्र के थे।