Home News मल्टी लेयर में की गई है प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

मल्टी लेयर में की गई है प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

252
0

छत्तीसगढ़ में रायपुर रेंज के आईजी ने आगामी 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था मल्टी लेयर में की गई है. सुरक्षा की तैयारी में चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. वहीं ट्रैफिक मैनेजमेंट की भी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम के साथ सामंजस्य बैठाया गया है, जिसकी रिहर्सल भी पूरी कर ली गई है. इसके अलावा शहर के रूट को कम से कम डायवर्ट किया गया है. ताकि आम लोगों को परेशानी न हो.

मामले में जानकारी देते हुए रायपुर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने काफी मुस्तैदी से तैयारी की है. वहीं एक्सेस कंट्रोल के अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर काफी विस्तार से तैयारी की गई है.

रायपुर रेंज के आईजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाई गई टीम के साथ सामंजस्य कर सभी बिंदुओं पर एक सरसरी निगाह से देख लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here