छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. नारायणपुर से बुधवार को 16 नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक-एक लाख रुपये के दो नक्सली भी शामिल होना बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी नक्सलियों से पूछताछ की है.
नारायणपुर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुतातिबक सभी गिरफ्तार आरोपी वारंटी नक्सली हैं. आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला घोर नक्सल प्रभावित है. ऐसे में यहां से 16 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार करना सुरक्षा बलों के लिए कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.