Home News फेड के फैसले से शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी...

फेड के फैसले से शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 10800 के नीचे

730
0

नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर दिखा. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 35621 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 34 अंक टूटकर 10822 के स्तर पर आ गया. यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाई जाने के बाद यूएस मार्केट कमजेारी के साथ बंद हुए. कल के कारोबार में डाओ 120 अंक लुढ़कर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में भी 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल, सेंसेक्स 191 अंक यानि 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 35553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 10,792 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप में भी गिरावट
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरकर 17010 के स्तर के आसपास आ गया है. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान डॉ रेड्डीज, सिप्ला, एयरटेल, ल्यूपिन, सनफार्मा, वकरांगी, क्वालिटी, शारदा क्रॉप, पीसी ज्वेलर्स में 1.40 फीसदी की तेजी है. वहीं, एक्सिस बैंक, आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओबेरॉय रियल्टी, रेनुका, माइंडट्री और एमओआईएल में 1.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here