डोंगरगढ़। आदर्श नागसेन बौद्घ विहार से जुड़े लोगों ने सोमवार को हाथरस दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
बौद्घ विहार से जुड़े लोग पहले तहसील कार्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप एकत्रित हुए। इसके बाद मौन रहकर दुष्कर्म पीड़िता को श्रद्घांजलि दी। बाद में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अविनाश भाई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले में अनुसूचित जाति की लड़की के साथ जो दरिंदगी की गई, उससे हम सभी अनुसूचित जाति के लोग इस घटना से आहत हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार से दलितों पर अत्याचार हो रहा है, उससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है। समाज के लोगों ने राष्ट्रपति से पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ ही घटना में शामिल दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस अवसर आदर्श बौद्घ विहार के अध्यक्ष मुन्नालाल नंदेश्वर, तरुण हथेल, अनिल सहारे, लक्ष्मण अम्बादे, दीपक साखरे, लोकेश इंदुरकर, डॉ मनोज गजभिए, नलिनी मेश्राम, किरण देउरकर आदि उपस्थित थे।