Home News मोहला मानपुर के विधायक ने 16 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों...

मोहला मानपुर के विधायक ने 16 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन…

12
0

मोहला। मोहला मानपुर के विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने 16 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एकटकन्हार से रेंगाकठेरा 5.9 किलोमीटर एवं मोहला से वासडी 22.18 किलो मीटर सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक मड़ावी ने उपस्थित लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना तथा गोधन न्याय योजना एवं कोरोना से बचाव की जानकारी दी। साथ ही जनता से अपील भी की कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं गरीब व किसानों के लिए हैं। आमजन जागरूक होकर इनका लाभ लें।

भूमिपूजन के इस अवसर पर लगनु राम चंद्रवंशी जनपद पंचायत अध्यक्ष, अगनु राम कुमेटी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, संजय जैन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, सरपंच ग्राम पंचायत पांडरवानी, मिना मांझी महिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, जनपद सदस्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।