Home News दुर्ग : पूर्व सूचना होने के बाद भी दुर्ग लोकसभा के सदस्य...

दुर्ग : पूर्व सूचना होने के बाद भी दुर्ग लोकसभा के सदस्य के निवास में कोई नहीं मिला…

10
0

दुर्ग। राज्य के हिस्से की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है। उल्टे राज्य सरकार को कर्ज लेने की सलाह दी जी रही है। जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार को दिलाने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सदस्य विजय बघेल पर पहल नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के सदस्यों ने सोमवार को उसके सेक्टर पांच स्थित निवास का घेराव किया। पूर्व सूचना के बाद सदस्य के घर पर नहीं मिलने को लेकर स्वाभिमान मंच के सदस्यों ने नाराजगी जताई और घेराव के दौरान मौके पर मौजूद भिलाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर लौट आए।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के आह्वान पर मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सदस्य विजय बघेल का घेराव करने उनके सेक्टर-पांच भिलाई स्थित निवास पहुंचे। मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से की छह माह की जीएसटी क्षतिपूर्ति लगभग 3500 करोड़ रुपये नहीं दे रही है उल्टे राज्य को कर्ज लेने की सलाह देकर छत्तीसगढ़ के 2.7 करोड़ नागरिकों को कर्जदार बनाने की बात कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लहाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिये निर्वाचित प्रतिनिधि होने के कारण विजय बघेल की यह नैतिक और वैधानिक दायित्व है कि वह केंद्र से राज्य को उसका अधिकार दिलाये किंतु उन्होंने ऐसा करने के बजाय छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र होने के बजाय भाजपा के पार्टी पुत्र की भूमिका को महत्व दिया।छत्तीसगढ़ के औद्योगिक संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करने की सीएसआर की राशि राज्य सरकार को देते हैं कोरोना महामारी की आड़ में अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सीएसआर की करोड़ों की राशि पीएम केयर्स फंड में जमा करा रही है। छत्तीसगढ़ से निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते विजय बघेल का दायित्व था कि सीएसआर की राशि को राज्य से बाहर जाने से रोके , किं तु इसमें भी राज्य के हितों का साथ देने के बजाय मौन रहकर केंद्र का साथ दिया। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि पहले लाकडाउ के दौरान देश भर में करोड़ों प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य वापस लौटे, छत्तीसगढ़ में भी लगभग सात लाख मजदूर वापस लौटे हैं केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये रोजगार योजना लागू किया किंतु छत्तीसगढ़ के सात लाख मजदूरों को योजना के लाभ से बाहर रखा गया है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सदस्य विजय बघेल का दायित्व था कि छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को योजना में शामिल कराते किंतु उन्होनें इसका प्रयास भी नहीं किया। प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष राजकुमार गुप्त, प्रदेश महासचिव पूरन लाल साहू, प्रदेश संयोजक रऊफ खान , रूपनारायण साहू, गुलाब देशमुख, अक्षय साहू, अनिल देशमुख, ढालेश साहू, नितिन गुप्ता, दीपक पटेल, भीमा साहू, प्रमोद पटेल, करण यादव, भोला विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, विजय चौहान, यमन रणदिवे, दीपक देशमुख, मोहित, नीरज,सिंकदर खान, सौरभ साहू, मुश्ताक, सुमित टंडन, जोगेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।