Home News नगर निगम दुर्ग के ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक-32 के अंतर्गत हटरी बाजार पटवा...

नगर निगम दुर्ग के ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक-32 के अंतर्गत हटरी बाजार पटवा लाइन में अब शहर की आम जनता के साथ ही हटरी बाजार के दुकानदारों को प्रसाधन की सुविधा मिलेगी…

25
0

दुर्ग । नगर निगम दुर्ग के ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक-32 के अंतर्गत हटरी बाजार पटवा लाइन में अब शहर की आम जनता के साथ ही हटरी बाजार के दुकानदारों को प्रसाधन की सुविधा मिलेगी। लगभग 4.75 लाख रुपये की लागत से महापौर निधि एवं पूर्व पार्षद स्व. सोहन जैन की निधि से पटवा लाइन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मल्टी डिलक्स प्रसाधन का निर्माण किया गया। जिसका सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने उक्त प्रसाधन का लोकार्पण किया। इस दौरान सभापति राजेश यादव, एमआइसी प्रभारीगण ऋषभ जैन, दीपक साहू, जमुना साहू, भोला महोबिया, एल्डरमैन अजय गुप्ता तथा निगम अधिकारी जितेन्द्र समैया, आरके जैन सहित अन्य उपस्थित थे।