Home News देश में 55,079 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या 27...

देश में 55,079 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, 876 ने तोड़ा दम…

21
0

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं।

देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 है जिसमें 6,73,166 सक्रिय मामले, 19,77,780 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 51,797 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक (17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए जिनमें से 8,99,864 टेस्ट सिर्फ सोमवार को किए गए।