Home News छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले के सभी...

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले के सभी मरीज हुए स्वस्थ…

17
0

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जिलों से लगातार राहत की खबरें आ रहीं है, बीते दो दिन पूर्व जहां कोण्डागांव जिला कोरोना मुक्त हुआ था वहीं आज अब सुकमा जिला भी कोरोना मरीजों से मुक्त हो गया है। जिले में कोरोना के दोनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

बता दें कि सीआरपीएफ के 2 जवान यहां से स्वस्थ हो गए हैं। दोनों मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, अब जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। यहां जिले में अब तक कुल 5 कोरोना मरीज मिले थे।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2838 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 675 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2150 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।