Home News छत्तीसगढ़ : हजारों मजदूरों ने घर जाने के लिए रास्ते में एक-एक...

छत्तीसगढ़ : हजारों मजदूरों ने घर जाने के लिए रास्ते में एक-एक कर 100 से ज्यादा ट्रक बुक कर लिए, हर एक ने दिए तीन-तीन हजार…

11
0

रायपुर | पूरे देश में मजदूरों के अपने घर लौटने की जद्दोजहद देखी जा सकती है, लेकिन ऐसा अब तक नहीं सुना था कि हजारों मजदूरों ने 100 से ज्यादा ट्रक घर जाने के लिए बुक किए हैं। मजदूरों ने बताया कि एक-एक मजदूर के हिस्से तीन हजार रुपए का खर्च आ रहा है। एक ट्रक डेढ़ लाख में बुक हो रहा है। हाइवे पर उतरे मजदूरों ने महाराष्ट्र से झारखंड जाने के लिए 100 से ज्यादा ट्रक बुक कर लिए। इस बात का खुलासा छत्तीसगढ़-झारखंड के बार्डर पर हुआ, जहां इन मजदूरों ने यह बातें बताईं। 
महाराष्ट्र से जाने वाले मजदूर जशपुर जिले के बार्डर से होकर गुजर रहे हैं। प्रतिदिन जशपुर से होकर 10 से 15 ट्रकों में भरकर मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। एक ट्रक में 50 मजदूर बैठते हैं। ये सभी झारखंड के गोड्‌डा जा रहे हैं। बार्डर पर एंट्री कराने के लिए कई ट्रक खड़े थे। मजदूरों ने बताया कि अब उन्हें अपने घर जाने की मजबूरी है। इसलिए ट्रकों को ही किराए पर ले लिया है।