कोटा में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने आरोप लगाया कि आदिवासी सीएम के बावजूद आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है.
वहीं फर्जी एनकाउंटर और नक्सली मामलों में निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 महीनों में 35-40 हजार आदिवासी प्रदेश छोड़ने को मजबूर हुए.
तमनार के जंगल काटने पर बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में यहां सामुदायिक पट्टे दिए गए थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने बड़े उद्योगपति के लिए जंगल उजाड़ दिए. हसदेव में पेड़ कटाई रोकने के लिए विधानसभा में संकल्प लाया गया था और केंद्र को पत्र भी लिखा गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि हर साल जितना कोयला की अनुमति मिली उससे ज्यादा खुदाई हो रही है. कोयला राजस्थान जा रहा है या उद्योगपतियों के पास जा रहा है. प्रदेश में आदिवासी सीएम के चेहरे को आगे रखकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री इसलिए बनाया गया है कि जंगल उजाड़ा जा सके और उद्योगपतियों को सौंपा जा सके.
‘वोट चोरी’ का लगाया बड़ा आरोप वोट चोरी के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने आंकड़ों और तथ्यों के साथ खुलासा किया है. हम लगातार कह रहे थे कि वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है. कांकेर, पत्थलगांव, अंबिकापुर जैसी सीटें चोरी के वोट से हारी गईं.
उनका आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी का ‘आनुषंगिक संगठन’ बन चुका है और इसके अध्यक्ष व सदस्य पीएम मोदी के कृपापात्र हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘दाल में काला नहीं, यहां पूरी दाल काली है.’
खाद और पानी की कमी पर निशाना बघेल ने कहा कि प्रदेश में DAP और यूरिया की कमी है. नकली खाद खुलेआम बिक रहा है और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार कालाबाजारी रोकने में नाकाम है.
पानी की कमी पर उन्होंने कहा कि केवल खुड़िया बांध का पानी छोड़ने से किसानों का भला नहीं होगा. डिप्टी सीएम अरुण साव को भी घेरते हुए बोले कि वे पूरे प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं, लेकिन अब तक एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनवा पाए.
‘विष्णुदेव शेषनाग के सैया में आराम कर रहे’- बघेल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर तीखा हमला करते हुए बघेल ने कहा कि वे शेषनाग के सैया में विश्राम कर रहे हैं और प्रदेश की हालत की चिंता नहीं कर रहे.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचर नहीं हैं, बिजली बिल बढ़ रहे हैं और कटौती भी हो रही है. दिल्ली जाकर पीएम से मिलने के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ, क्योंकि बुलाने का असली मकसद छत्तीसगढ़ नहीं, बिहार चुनाव की तैयारी थी.
EVM पर भी सवाल बघेल ने कहा कि जिस दिन EVM हमारे हाथ लगेगा, तब पता चलेगा कि इसे कैसे मेनिपुलेट किया जाता है. जहां EVM बनता है, वहां खुद बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं. चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और मतदाता के मन में कोई शक नहीं रहना चाहिए.
पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला हमला पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए बघेल बोले कि ‘मोदी जी ने संसद की सीढ़ियों पर मत्था टेका, लेकिन आज वही संसद नहीं रही. फिर चुनाव हुआ तो संविधान में मत्था टेका पर संविधान की भावनाओं का पालन कहां हो रहा है?’
उन्होंने बीजेपी के तौर-तरीकों पर आरोप लगाया कि बहुसंख्यकों को पक्ष में लाकर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. वोट की राजनीति के लिए मुसलमानों, ईसाइयों और आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी द्वारा नेहरू पर हमले पर उन्होंने कहा, नेहरू आज भी प्रासंगिक हैं, तभी तो बीजेपी और RSS बार-बार उन्हें कोसते हैं.
एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप बघेल ईडी और CBI को लेकर बोले कि देश की जनता समझ चुकी है कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए हो रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं डरकर बीजेपी में नहीं जाऊंगा ‘मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं.’
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि महादेव सट्टा अभी भी चल रहा है. डबल इंजन सरकार है. हमारी सरकार में FIR और गिरफ्तारियां हुई. प्रोटेक्शन मनी अब विष्णुदेव, अमित शाह, मोदी जी ले रहे हैं.
मोदी-ट्रम्प दोस्ती पर तंज बघेल ने कहा कि दोस्त दोस्त न रहा… नरेंद्र मोदी की बेइज्जती कोई करे तो चल सकता है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है और यह बर्दाश्त नहीं होना चाहिए.