Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON ”CG: शराब के नशे मे धुत्त महतारी एक्सप्रेस के चालक ने 7...

”CG: शराब के नशे मे धुत्त महतारी एक्सप्रेस के चालक ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया और मौके से फरार ..”

3
0
बलरामपुर: जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम बिरनीपारा मे शराब के नशे मे धुत्त महतारी एक्सप्रेस के चालक ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया है। बच्चा अपनी माँ के साथ मामा के घर राखी का त्यौहार मनाने आया था। कल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार काफी खुशियों के साथ मनाया गया लेकिन जिले के बिरनीपारा में यह त्यौहार मातम में बदल गया। यहां महतारी एक्सप्रेस का चालक मनमानी तरीके से वाहन को अपने दोस्त के साथ शराब पीने के लिए ले गया था और शराब के नशे में धुत होकर वापस आते समय पैदल अपनी मां के साथ जा रहे 7 साल के बच्चे को कुचल दिया। कल देर शाम की यह घटना है,बच्चे को कुचलने के बाद महतारी एक्सप्रेस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर इस घटना के बाद से परिजनों में मातम बसरा हुआ है।