”CG: सड़क किनारे युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश..”
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मानिकपुर कदमहाखार मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मानिकपुर कदमहाखार मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ था। मौके से उसकी शर्ट और पेंट में किसी तरह का कोई दस्तावेज और ना ही कोई मोबाइल मिला है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं, आसपास लोगों का बयान दर्ज किया गया है और मृतक की पहचान की जा रही है।