बिलासपुर, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन के दौरान पान मसाला और गुड़ाखू की कालाबाजारी करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है।
15 दुकानदारों पर कुल 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। व्यापार विहार, चकरभाठा और सिरगिट्टी इलाके में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
प्रशासन को लगातार शिकायतें मिलने के बाद टीम ने मुहिम छेड़ते हुए 15 दुकानों में दबिश दी, शिकायत सही पाए जाने पर सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाकार कार्रवाई की गई है।